नागरिकों की सेहत को ध्यान में रखते हुए साउथ ऑस्ट्रेलिया सरकार ने एक उल्लेखनीय कदम उठाया है।
सरकार ने साल 2025 से सार्वजनिक परिवहनों में जंक फ़ूड बेचने से जुड़े विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगा दिया है।
इससे देश में बीमारी के प्रमुख जोखिम कारक के रूप में तम्बाकू से भी आगे निकल चुके मोटापे से निपटने में मदद मिलेगी।
यह प्रतिबंध सार्वजनिक स्वास्थ्य संगठनों, उद्योगों और विज्ञापन क्षेत्र सहित अन्य संस्थाओं संग परामर्श के बाद लगाया गया है।
- Advertisement -
स्वास्थ्य में बेहतरी से जुड़े इस प्रयास का मुख्य उद्देश्य बच्चों और बड़ों में जंक फ़ूड की मांग घटाना है।
यह प्रतिबंध 1 जुलाई 2025 से बसों-ट्रेनों में चॉकलेट, आइसक्रीम, सॉफ्ट ड्रिंक, चिप्स आदि की बिक्री वाले विज्ञापनों पर लागू होगा।
कैंसर काउंसिल एसए के मुताबिक, साउथ ऑस्ट्रेलिया बसों पर लगभग 80% विज्ञापन हानिकारक खान-पान को बढ़ावा देते हैं।
जंक फ़ूड और ड्रिंक्स से जुड़े ये विज्ञापन बच्चे की पोषण संबंधी जानकारी, पसंद और उपभोग को प्रभावित कर सकते हैं।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बच्चों में खराब खान-पान की आदतें देखते हुए बहुत पहले ही मोटापे और टाइप 2 डायबिटीज की चेतावनी दी थी।
- Advertisement -
बता दें कि साउथ ऑस्ट्रेलिया के सरकारी आंकड़े 35% बच्चों और 63% से अधिक वयस्कों को अधिक वजन या मोटापा ग्रस्त बताते है।
बिना कड़े कदम के इन आंकड़ों में अगले पांच वर्षों में अतिरिक्त 1,900 बच्चों और 48,000 वयस्कों की वृद्धि का अनुमान है।
मामले की विस्तृत जानकारी इस रिपोर्ट से मिल सकती है।
Also Read: 2035 तक संसार की आधे से अधिक आबादी होगी मोटापे का शिकार: रिपोर्ट