Air pollution effects on heart: एक नई स्टडी ने वायु प्रदूषण से दिल के मरीजों को सावधान रहने की सलाह दी है।
यूएस स्टडी में दूषित हवा से विशेष कर हार्ट फेलियर (Heart failure) मरीजों को खतरा बताया गया है।
खराब हवा के संपर्क में आए हार्ट फेलियर मरीजों के खून में CCL27 और IL-18 जैसे प्रोटीन अधिक थे।
हालांकि, सूजन से जुड़ें ये दोनों प्रोटीन स्वस्थ इंसानों के शरीर में सामान्य स्तर पर पाए गए।
- Advertisement -
पिछली स्टडीज ने भी हार्ट फेलियर, कोरोनरी रोग, अस्थमा और सीओपीडी मरीजों को वायु प्रदूषण से दिक्कत बताई थी।
वर्तमान स्टडी ने खराब हवा के दौरान दिल के मरीजों में सूजन का स्तर विशेष रूप से बढ़ा हुआ बताया।
अधिक जानकारी ब्लड टेस्ट में देखे गए जलन-सूजन वृद्धि बताने वाले 115 विभिन्न प्रोटीनों की जांच से मिली।
रोग बढ़ाने वाली जलन-सूजन या तो गर्मियों में जंगल की आग के धुएं से या सर्दियों में प्रदूषण कण जमीन के करीब रहने से होती है।
रिसर्चर्स ने ऐसे वायु प्रदूषण से दिल की समस्याओं वाले मरीजों के शरीर पर अधिक दबाव बताया।
- Advertisement -
उन्होंने अधिक वायु प्रदूषण के दौरान हार्ट फेलियर मरीजों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी।
मरीजों को घर में ही कसरत करने, दवाएं लेने, और अधिक ट्रैफ़िक या प्रदूषण वाले क्षेत्रों से बचने की ज़रूरत थी।
इंटरमाउंटेन हेल्थ संस्था की यह स्टडी अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन 2024 साइंटिफिक सेशंस सम्मेलन में पेश की गई थी।
Also Read: Air pollution से सिर और गर्दन कैंसर में वृद्धि: स्टडी